Wednesday, February 12, 2025

ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद ने 25वीं वर्षगांठ पर भव्य रजत जयंती समारोह आयोजित किया

हैदराबाद :  ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद ने अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती समारोह का भव्य और गरिमामय आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के हजारों सदस्यों, प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों और विशिष्ट अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन यूसुफगुडा स्थित NIMSME सभागार में किया गया, और यह दिन समाज के इतिहास में एक अविस्मरणीय उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया। समारोह का शुभारंभ रुक्मिणी प्रसन्ना की गणेश वंदना के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार में कैबिनेट मंत्री कौशिक राय ने शिरकत की, जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य समारोह में असम सरकार के खाद्य आपूर्ति और खनन मंत्री कौशिक राय जी मुख्य अतिथि और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह बबलू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समाज की अध्यक्ष इंदिरा राय जी की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन और ब्रह्मर्षियों के इष्टदेव भगवान परशुराम और दंडी स्वामी सहजानंद सरस्तवी की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पल्लवी ने स्वस्तिवाचन किया।

कौशिक राय का संस्कार बचाने पर जोर:
दशकों से हैदराबाद में रह रहे प्रवासी ब्रह्मर्षियों के कार्यक्रम में गीत-संगीत और रंगारंग कार्यक्रम की छटा बिखरी। साथ ही समाज में आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने नई पीढ़ी में बेहतर संस्कार के लिए सामाजिक जुड़ाव की भावना विकसित करने का संदेश दिया। असम सरकार में मंत्री कौशिक राय जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम भले अपने जन्म स्थान से कितनी ही दूर चले जाएं, अपने संस्कार और समाज से जुड़े रहना हमारा कर्तव्य है। मंत्री महोदय ने संबोधन के आखिर में भोजपुरी में बोलते हुए उपस्थित लोगों के प्रति अपनत्व का इजहार किया और सबों का दिल जीत लिया।

पारिवारिक एकता जरूरी – संजय सिंह:
विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह जी ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता पर जोर देते हुए पारिवारिक मेलजोल की भावना को और पुष्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के बच्चों में खेलों के प्रति रुझान हो और उनकी सफलता के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती इंदिरा रॉय ने उपस्थित लोगों का कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने अपने संबोधन में खासकर नई पीढ़ी में सामाजिक जुड़ाव की भावना को प्रोत्साहित करने की बात कही। वहीं ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के महासचिव श्री निशिकांत पांडेय ने समाज के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रंगारंग कार्यक्रम से सराबोर रहा समारोह:
बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। छात्र याचित के काव्यपाठ से सभी प्रभावित हुए। जानेमाने उद्योगपति सुरेश त्यागी ने उनके लिए 10 हजार रुपये के पारितोषिक की तत्काल घोषणा की। वहीं सान्वी और श्रीजा के नृत्य और गायन ने समां बांध दिया। शशि राय, छाया राय, माया राय, प्रियंवदा झा के गीतों ने लोगों का दिल जीता। सोनाक्षी राय, प्रिया राय, गीतिका सिंह और जाह्नविका सिंह की प्रस्तुतियों ने लोगों को बांधे रखा। मोनी ठाकुर, रमा देवी और प्रदीप कुमार राय के ढोल वादन ने सबों को प्रभावित किया।

वरिष्ठ जनों का सम्मान:
साहित्यकार मनोरमा जी ने अपनी काव्यमई शैली में अतिथियों के लिए औपचारिक स्वागत भाषण किया। मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित माननीय अतिथियों ने ब्रह्मर्षि समाज के वरिष्ठ जनों नंद किशोर सिंह, प्रेमलता जी, श्याम सुंदर चौधरी जी, राम सुरीमा शर्मा जी, श्रीमती विमला देवी, नवलेश शर्मा जी का सम्मान किया और उनके चरणस्पर्श किए।
ब्रह्मर्षि समाज के लब्धप्रतिष्ठित लोगों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल रहे ITC से सेवानिवृत्त सीईओ रजनीकांत राय, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत कुमार, उद्योगपति संजीव मिश्रा, कर्नल अमन त्यागी, डॉ प्रियंका राय, NMDC के उपमहाप्रबंधक कौशलेश नारायण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष पांडेय, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के सुरक्षा अधिकारी भूपेंद्र राय, शिक्षाविद् कविता त्यागी और मंजू पांडेय आदि। कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि सेवा समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी की भी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के हाथों मेधावी छात्रों का सम्मान:
ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के नौनिहालों और मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि कौशिक राय जी और विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह जी ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। हर्षवर्धन सिंह को इसी वर्ष NEET परीक्षा में उत्कृष्ट प्राप्तांक हासिल कर प्रतिष्ठित गांधी हॉस्पिटल में दाखिले पर बधाई दी गई। साथ ही प्रत्यूष, श्रेयस कुमार, पलक, हेमाश्री, जयश्री, नित्या कुमारी को उनके शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया गया। ब्रह्मर्षि सेवा समाज के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने मुख्य अतिथि कौशिक राय को और किरण शंकर राय जी ने विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह को स्मृति चिह्न भेंट किया।

पत्रकार पुखराज ने किया धन्यवाद ज्ञापन:
कार्यक्रम के अंतिम चरण में वरिष्ठ पत्रकार देवकुमार पुखराज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी आर के सिंह, विजय कुमार और पल्लवी ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी सदस्यों समेत कमलेश राय, किरण शंकर राय, शशिभूषण राय, रवींद्र जी, संजय राय, हरीश पांडे, राम कुमार सिंह, अंकित सिंह, प्रिंस शर्मा, के के ठाकुर, रघुवीर सिंह, डॉ सरज कुमार, प्रफुल्ल प्रसन्ना, रमेश कुमार, देवकुमार पुखराज आदि ने अहम भूमिका अदा की। ब्रह्मर्षि महिलाओं में शीला चौधरी, मनोरमा शर्मा, सुषमा शर्मा, किरण शर्मा, अंजलि सिंह, रीना पांडेय, रुक्मिणी प्रसन्ना, अमिता सिन्हा, उर्मिला पाण्डेय, रमा, सुमन सिंह, प्रतिभा शर्मा, विनीता राय, कविता त्यागी, अमृता मिश्रा, शशि राय, माया राय, विभा ठाकुर, मधु त्यागी, मधु सिंह, ऊषा कुमारी, शारदा, राखी चंद्रा, प्रियंका झा, संगीता सिंह, अनुराधा शर्मा, रागिनी मिश्रा, दीपा कुमारी आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।

Related Articles

Latest Articles

\