जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक कुमार को ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट का चैम्पीयन घोषित किया गया है। जम्मू पुलिस के कमांडेंट पवन परिहार को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। 1997 बैच के आईपीएस आलोक कुमार अभी जम्मू-कश्मीर फायर और इमरजेंसी सेवाओं के डायरेक्टर हैं।
जम्मू में सीआरपीएफ द्वारा आयोजित 26वीं अखिल भारतीय पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में 23 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश की पुलिस टीमों सहित असम रायफल्स और एनएसजी की गोल्फ टीम ने हिस्सा लिया।
मूलतः बिहार के रहने वाले आलोक कुमार गोल्फ के देश के जाने-माने खिलाड़ी हैं। उनके खाते में पहले भी कई तरह के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जमा हैं। आलोक कुमार के बेटे भी गोल्फ के बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में शुमार हैं।