Tuesday, July 9, 2024

हनुमान जयंती शोभायात्रा का तेलंगाना के मुस्लिम समाज ने किया ज़ोरदार स्वागत

तेलंगाना (6 अप्रेल) : हनुमान जयंती के अवसर पर देशभर में विशाल शोभायात्राएं निकाली गई और राम भक्तों के द्वारा हनुमान जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हनुमान जयंती के अवसर पर तेलंगाना के कई ज़िलों में भी विशाल शोभायात्राएं निकाली गईं और हज़ारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों के लिए पुलिस का ज़ाब्ता भी तैनात रहा।

हैदराबाद में भी विशाल शोभायात्रा शहर के कई मार्गों से होकर गुज़री, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए हैदराबाद सिटी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतिज़ाम किए हुए थे, हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने संयुक्त कमांड कंट्रोल सेंटर में कई मार्गों पर ड्रोन और सीसीटीवी द्वारा शोभायात्रा की निगरानी की, जहां आरटीसी, आरएंडबी, जीएचएमसी, ईएमआरआई, अग्निशमन, बिजली विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वहीं तेलंगाना के निज़ामाबाद में गंगा जमुना तहज़ीब की एक शानदार झलक देखने को मिली जहां हिंदू समाज के द्वारा हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे विशाल समारोह का मुस्लिम समाज ने ज़ोरदार स्वागत किया। इस शोभायात्रा के अवसर पर भारत जागृति निज़ामाबाद शहर के अल्पसंख्यक नेताओं ने हनुमान जयंती शोभा यात्रा में हिस्सा लिया और इस पवित्र माहे रमज़ान में अपने हिंदू भाइयों को फल और पीने का पानी वितरित किया।

हिन्दू – मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को त्यौहारों की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का सन्देश दिया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

\