नई दिल्ली : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राना को गुरुवार को एक विशेष विमान से पालम एयरपोर्ट, दिल्ली लाया गया। एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए (NIA) की टीम ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।
पेशी के दौरान अदालत परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। तहव्वुर राना की ओर से वकील पीयूष सचदेवा कोर्ट में मौजूद रहे, जबकि एनआईए के सरकारी वकील ने अदालत से उसकी 20 दिन की रिमांड की मांग की।
कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है। राना की भारत को अमेरिका से प्रत्यर्पण हाल ही में स्वीकृत हुई थी, और उसके खिलाफ एनआईए पहले ही कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है।