हैदराबाद : पर्यटन, सांस्कृतिक और आबकारी विभाग के मंत्री जूपल्ली कृष्णा राव ने हैदराबाद मेट्रो में सफर किया। एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने एलबी नगर से केपीएचबी तक मेट्रो से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने सहयात्रियों से बातचीत की और खासतौर पर बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना। मंत्री के साथ एमएलसी गोरेटी वेंकन्ना भी मेट्रो में मौजूद रहे।